
रायपुर, 26 सितम्बर 2024 – बालोद जिले के देवारभाट गाँव के निवासी कोमल सिंह, जो रोजी-मजदूरी कर अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं, लंबे समय से जर्जर कच्चे मकान में रह रहे थे। बारिश के दौरान छत से पानी टपकता था और मकान के गिरने का खतरा बना रहता था। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें आवास की स्वीकृति मिलने के बाद, उन्होंने तुरंत अपने घर का निर्माण शुरू किया। अब उनका पक्का मकान बनकर तैयार हो चुका है, जिसमें उनका परिवार खुशी-खुशी रह रहा है। कोमल सिंह ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया है, जिनके प्रयासों से उन्हें यह सुविधा मिली।