
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जर्मनी में म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के दौरान इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार के साथ महत्वपूर्ण वार्ता की। दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया की स्थिति, द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती, और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दृष्टिकोण पर चर्चा की। ट्रंप ने भारत से इजरायल, इटली और अमेरिका तक एक व्यापार मार्ग बनाने की योजना का उल्लेख किया, जो बंदरगाहों, रेलमार्गों और समुद्री केबलों के माध्यम से कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा।
यह परियोजना 2023 जी20 शिखर सम्मेलन में घोषित की गई थी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे ऐतिहासिक बताया था। जयशंकर और सार ने हूथी विद्रोहियों और ईरान द्वारा व्यापार मार्गों पर हमलों से उत्पन्न चुनौतियों पर भी चर्चा की। हाल ही में, हूथियों ने बाब-अल-मंदेब जलडमरूमध्य में इजरायल से जुड़े जहाजों को निशाना बनाया है, जिससे क्षेत्रीय सुरक्षा और व्यापार प्रभावित हुए हैं।
दोनों नेताओं ने इन मुद्दों का समाधान खोजने और सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। इस मुलाकात ने भारत-इजरायल संबंधों के रणनीतिक महत्व को रेखांकित किया और क्षेत्रीय सुरक्षा तथा आर्थिक सहयोग को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दिखाई। यह वार्ता दोनों देशों के बीच साझेदारी को और गहरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।