
मध्य प्रदेश साउंड डीजे व्यापारी अनिश्चितकालीन हडताल पर चल गए हैं। इससे पहले डीजे व्यापारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम नगर दंडाधिकारी को ज्ञापन सौपकर व्यापार में रियायत देने की मांग की। सागर में जिले भर के एकत्रित व्यापारियों ने बताया कि शासन द्वारा जारी गाइडलाइन में उनके व्यापार पर कई प्रकार की पाबंदियां लगाई गई है। इसके तहत व्यापारियों के लिये कार्य करने के पहले प्रत्येक कार्य की अनुमति लेना आवश्यक होगा, जो व्यापारियों के लिये संभव नहीं है। 2 बाक्स की परमीशन के साथ हम लोगो को कोई भी व्यापार नहीं मिलेगा, जिससे हम सभी बेरोजगार हो जाएंगे।
इन व्यापारियों ने अपनी मांगों को लेकर सामूहिक रूप से अनिश्चितकालीन हडताल भी शुरू कर दी है। व्यापारियों ने बताया कि हमारी सभी मांगों की पूर्ति न होने तक हमारे द्वारा सभी कार्यक्रमों में साउड डीजे का कार्य नहीं किया जाएगा। वही डीजे व्यापारी संघ की मांगों के समर्थन में कथावाचक भी सामने आए है। कथावाचक पंडित महेंद्र जी ने बताया कि हमे भी कथा वाचन और भजनों के लिए डीजे की आवश्यकता होती है जिसके बिना कथावाचन अधूरा रहता है अतः सरकार को अपनी गाइडलाइन में बदलाव करना जरूरी है।