अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित है, जिनमें कुल 246628 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 6929 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।
आज छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 88896 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है, अभी तक के 84344 परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए हैतथा 3481 की जांच जारी है।
आज मेडिकल कॉलेज रायगढ़ से कुल 07 (जशपुर से 05 व रायगढ़ से 02) कोरोना से पीड़ित मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्जर किए गए।
राज्य में आज 76 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 35, दुर्ग से 13, कोरबा से 09, बलरामपुर से 05, कवर्धा व महासमुंद से 04-04,बलौदाबाजार से 03, जांजगीर से 02, राजनांदगांव से 01, मरीज मिले। आज पाए गए मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है।
राज्य में कोरोना प्रभावित कुल 803 सक्रिय मरीज हैं (एस.आर.एल. प्राईवेट लैब में पाए गए 02 पॉजिटीव प्रकरणों को जोड़कर)।
वर्तमान में 48776 यात्री/व्यक्ति होम क्वारेंटीन में हैं।
प्रदेश में कुल 19745 क्वारेंटीन सेंटर है, जिनकी कुल क्षमता 704423 जिनमें वर्तमान में कुल 231169 लोग क्वारेंटीन में रखे गए है।
आज अन्तर्राज्यीय फ्लाईट से यात्रा कर 255 यात्री अन्य राज्यों से छ.ग. आए है।
वंही आई.आर.एल. रायपुर में अब तक कुल 4170 सैंपल की स्क्रीनिंग की गई।
रायपुर में सुंदर नगर और माना बस्ती हुए सील
आज माना बस्ती में एक ही परिवार के 3 सदस्यों में कोरोना पोसिटिव पाया गया है। इसलिए बस्ती को कंटेन्मेंट जोन के रूप में सील करदिया गया है।
वंही शहर के घने रिहायशी इलाके फुटबाल हाउस के पास सुंदरनगर में निवासरत व्यक्ति जो कि रविवार को कोरोना पॉजिटिव निकला है,का कोई टे्रवल हिस्ट्री नहीं है बल्कि व टाटीबंध में बनाये गए सहायता केन्द्र में प्रवासी श्रमिकों के लिए नियमित ड्यूटी दे रहा था। वह स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी है। उपचार के लिए उसे एम्स में भर्ती कर दिया गया है। परिवार के सदस्यों का भी टेस्ट कराया गया है,फिलहाल रिपोर्ट नहीं आई है। मरीज की जानकारी आने के तत्काल बाद ही आसपास के इलाकों को सेनेटाइज कराने का काम स्वंय वार्ड पार्षद मृत्युंजय दुबे ने अपनी निगरानी में करवाया। ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव किया गया। जिला प्रशासन,स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीम ने कंटेनमेंट जोन के लिए लगभग 500 मीटर का दायरा प्रगति चौक,वीआईपी चौक,फुटबाल हाउस के इलाके में बेरिकेटिंग कर दिया हैं और रहवासियों को सूचित कर दिया है कि कोरोना महामारी के नियमानुसार इस क्षेत्र में अगले आदेश तक केवल अत्यावश्यक सेवाएं ही चालू रहेगी। बाकी सब बंद रहेगा,नियम तोड़ा तो कार्रवाई होगी।
रायपुर, 18 नवंबर 2025।कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री विकास मरकाम रहे,...
रायपुर 13 नवंबर 2025। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव “तरंग 2025” की शुरुआत गुरुवार को उत्साहपूर्वक हुई। आयोजन का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति श्री महादेव कावरे ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए...
कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव “तरंग 2025” के दूसरे दिन परिसर पूरी तरह रेट्रो और बॉलीवुड थीम में डूबा नज़र आया। छात्रों ने पुराने दौर के फैशन, क्लासिक फिल्मी किरदारों और प्रतिष्ठित बॉलीवुड...
रायपुर, 15 नवंबर 2025।कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव “तरंग 2025” का सोमवार को रंगारंग समापन हुआ। तीन दिनों तक चले इस महोत्सव ने रचनात्मकता, कला और सांस्कृतिक विविधता का अनोखा संगम प्रस्तुत किया,...
रायपुर। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की दीनदयाल आवास योजना, अटल आवास योजना, अटल विहार योजना और नवा रायपुर मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भवनों और फ्लैटों के विक्रय नियमों में महत्वपूर्ण संशोधन अनुमोदित किए गए हैं। मंत्रिपरिषद द्वारा स्वीकृत इन...
CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां ऑनलाइन गेम Free Fire खेलते-खेलते बिहार के एक युवक को कोरबा की लड़की से प्यार हो गया. छत्तीसगढ़ की लड़की पर आया बिहार के...
सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव का प्रकाश पर्व मनाने के लिए भारत से श्रद्धालु 4 नवंबर को पाकिस्तान के ननकाना साहिब गए थे, लेकिन पंजाब के कपूरथला जिले की रहने वाली एक महिला, सरबजीत कौर के लापता होने से...
CG News: छत्तीसगढ़ की सड़के अब गड्ढा-मुक्त होने वाली है. क्योंकि रायपुर, बिलासपुर, जशपुर समेत लगभग 15 जिलों की 100 से ज्यादा सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा. लगभग नौ सौ किलोमीटर के इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर इन क्षेत्रों...
रायपुर, 14 नवम्बर 2025।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में आज अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सरकार ने कृषि, प्रशासनिक सुधार, आवास योजनाओं और खेल अवसंरचना से जुड़े कई बड़े प्रस्तावों...
Bilaspur: बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र में कथा वाचक आशुतोष चैतन्य महाराज के द्वारा सतनामी समाज के लिए किए आपत्तिजनक बातें कहे जाने का मामला सामने आया. जिसके बाद सतनामी समाज के लोगों से गुस्सा हैं. इससे क्षेत्र में तनाव...