
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के जिला अस्पताल में समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही , एक समस्या से निजात मिलते ही दूसरी समस्या सामने आ जाती है। कभी यहां एक ही फ्रीजर में दो शवों को रखने की तो कभी मरीज की इलाज के अभाव में मौत की खबर आती है। आज एक बार फिर हमने जिला अस्पताल की पड़ताल की तो पाया कि यहां किचन शेड में गंदगी पसरी हुई है, किचन शेड में आवारा कुत्ते आराम फरमा रहे है, तो वहीं कुछ मरीज के परिजन भी गंदगी के बीच सो रहे है।
जिला अस्पताल के किचन शेड में गंदगी के कारण सड़क किनारे खाना बनाने और खाने को मरीज के परिजन मजबूर है। मरीज के परिजनों ने बताया कि किचन शेड में कभी सफाई नहीं होती, गंदगी के कारण उनको इस तरह सड़क किनारे बैठकर खाना खाना पड़ रहा है। तो वहीं जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या ज्यादा होने के कारण मरीजो को भर्ती करने के लिये वार्ड में जगह ही नहीं है, मरीजो को वार्ड के बाहर ही बिस्तर दिया गया है, जहाँ वें गर्मी औऱ उमस के बीच अपना इलाज करा रहे है…