
रायपुर। कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस लोगों को निगलना शुरू कर दिया है। ब्लैक फंगस के बढ़ते मामले से स्वास्थ्य विभाग चिंतित है। छत्तीसगढ़ में इसके चौकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं। अब यहां 10 साल की एक बच्ची भी इसकी शिकार हो गई है।बच्ची को एम्स रायपुर में शिफ्ट किया गया है। प्रदेश में इतनी कम उम्र की बच्ची का संक्रमित होना पहला मामला है। विशेषज्ञ की माने तो शरीर में इन्सुलिन नहीं बनना भी इस बीमारी का कारण हो सकता है।
बता दें कि राज्य में अब तक ब्लैक फंगस के करीब 50 मामले सामने आए हैं। जिसका अस्पतालों में इलाज चल रहा है।