
देशभर में कोरोना संक्रमण देखते हुए तीन जुलाई को होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस स्थगित कर दी गई है। इसका आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) समेत कुछ अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए किया जाता है। इस साल जेईई (एडवांस) का आयोजन कर रहे आइआइटी (खड़गपुर) के अधिकारी का कहना है कि नई तिथि की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।
जेईई (एडवांस) में शामिल होने के लिए छात्रों को जेईई (मेन) से गुजरना पड़ता है। आइआइटी समेत कुछ अन्य संस्थानों को छोड़कर देश के बाकी अन्य प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले जेईई (मेन) के रिजल्ट के आधार पर किए जाते हैं। इस साल जेईई (मेन) चार बार आयोजित की जा रही है। पहले व दूसरे चरण की परीक्षाएं फरवरी और मार्च में हो चुकी हैं, जबकि तीसरे व चौथे चरण की अप्रैल व मई में होने वाली थीं। हालांकि, कोविड के कारण उन्हें स्थागित करना पड़ा। चारों में से जिस परीक्षा में छात्र का प्रदर्शन बेहतर होगा, उसी के आधार पर रैंकिंग जारी की जाएगी।