मप्र: अब उज्जैन प्रशासन ब्लैक फंगस बीमारी को लेकर को हुआ गंभीर

कलेक्टर आशीष सिंह ने चिकित्सकों के साथ  की बैठक 

अशोक महावार,उज्जैन । कलेक्टर आशीष सिंह ने गुरूवार को बृहस्पति भवन में कोरोना संक्रमण के बाद कुछ लोगों में हो रही ब्लैक फंगस बीमारी के लेकर चिकित्सकों के साथ बैठक में चर्चा की। कलेक्टर ने कहा कि ब्लैक फंगस बीमारी के संबंध में जन-जागरूकता फैलाई जाने की आवश्यकता है। बैठक में चिकित्सकों द्वारा जानकारी दी गई कि कोविड संक्रमण के दौरान यदि कार्टिको एस्टेरॉईड या अन्य दवावों का उपयोग करने पर ब्लड शुगर लेवल अधिक बढ़ जाता है, जिस वजह से ब्लैक फंगस बीमारी की संभावना खासतौर पर शुगर के मरीजों में बढ़ जाती है।

डायबिटिस के मरीजों में ब्लैक फंगस बीमारी होने का खतरा अधिक है। इसके प्रमुख लक्षण हैं:- चेहरे और आँख में दर्द होना, नाक बंद होना, नाक से काले रंग अथवा लाल रंग का पानी निकलना तथा जब बीमारी बढ़ जाती है तो आँखों से कम दिखाई देने लगता है तथा आँख में और चेहरे के आसपास सूजन आ जाती है। इसका प्रमुख कारण कोविड होना ही है, इस वजह से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। साथ ही कोविड के ईलाज मे दिये जाने वाले इंजेक्शन के साईड इफेक्ट की वजह से ब्लड शुगर लेवल बढ़ने के कारण भी यह रोग हो सकता है। ब्लड शुगर लेवल नियंत्रण में रहे और बाकी उपचार चलता रहे तो इससे बचा जा सकता है। 

साथ ही प्रतिदिन नाक की नमकीन पानी से धुलाई (जल नैती) करने से भी इससे बचा जा सकता है। इस रोग के उपचार में सर्जरी की जाती है, जिसमें इण्‍डोस्कॉपी के द्वारा फंगस का टिश्यू निकाला जाता है। इस रोग से बचाव के लिए अस्पतालों में ऑक्सिजन देते समय डिस्टील वॉटर का प्रयोग किया जाये तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। ब्लैक फंगस रोग के लक्षण सामान्य तौर पर कोरोना के ईलाज के दौरान अथवा 4 से 5 दिनों में दिखाई दे सकते हैं। अत: उक्त लक्षण होने पर तुरंत ईएनटी चिकित्सक/ओपीडी मे जाकर परामर्श लें।  

Read Also  मुख्यमंत्री ने मांझी, चालकी, पुजारी और जनजातीय समाज प्रमुखों के साथ किया भोजन

बैठक में डॉ. सुधाकर वैद्य, डॉ. राजेन्द्र बंसल, डॉ. तेजसिंह चौधरी, डॉ. जैथलिया, डॉ. राहुल तेजनकर मौजूद थे।

शहर में ब्लैक फंगल बीमारी के लिए 15 बेड का वार्ड शुरू

उज्जैन।ब्लैक फंगल यानी म्यूकर माइकोसिस के मरीजों के लिए भी आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में 15 बेड का वार्ड शुरू कर दिया गया है। यहां गुरुवार तक पांच मरीज भर्ती थे। इनमें से दो के ऑपरेशन सफलतापूर्वक कर फंगल को निकाल भी दिया गया।

अब वे सभी खतरे से बाहर हैं। चुनौती यह कि इन मरीजों के लिए जो इंजेक्शन चाहिए वह उज्जैन के अलावा इंदौर में भी नहीं मिल रहा है। ऐसे में कलेक्टर ने भरोसा दिलाया है कि वे इसकी व्यवस्था करवाएंगे। कोरोना से ठीक हुए ऐसे मरीज जिन्हें शुगर की भी परेशानी हैं, उनमें ब्लैक फंगल की समस्या सामने आ रही है। जिले में इस बीमारी के सामने आए पांच मरीज भी कोरोना से ठीक हुए हैं। इनकी उम्र 30 से 55 वर्ष के बीच हैं। मेडिकल कॉलेज में शुरू किए गए वार्ड में इन्हें भर्ती कर प्रत्येक की जानकारी व हेल्थ हिस्ट्री रखी जा रही हैं।

ताकि इस बीमारी से निपटने में मदद मिले व इनसे जुड़ी मेडिसिन की जरूरतों को पूरा किया जा सके। गुरुवार को मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड के प्रभारी व ईएनटी सर्जन डॉ. सुधाकर वैद्य से कलेक्टर आशीष सिंह से ब्लैक फंगल के मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं को लेकर मीटिंग की।

विशेषज्ञ बोले- जिस तरह से मुंह को धोते हैं इसी तरह नाक की भी सफाई करते रहें

कुछ मरीजों की दूरबीन से सर्जरी कर निकाली फंगल
डॉ. वैद्य ने बताया ब्लैक फंगल के कुछ मरीजों का दूरबीन से सर्जरी व ऑपरेशन कर फंगल निकाल दिया गया है। इन मरीजों के लिए जरूरी व प्रभावी दवाई एम्फोटेरेसीन-बी नामक इंजेक्शन ना तो उज्जैन में मिल रहा है न इंदौर में। इस पर कलेक्टर आशीष सिंह ने भरोसा दिलाया कि वे इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करवाएंगे। डॉ. वैद्य ने कहा इस इंजेक्शन का डोज विशेषज्ञ की निगरानी में ही लेना जरूरी है क्योंकि यह किडनी पर भी असर डालता है।

Read Also  प्रभाकर पाण्डेय बनाए गए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, देखिए आदेश

पहले ब्लैक फंगल के सालभर में दो से तीन केस आते थे
कोविड वार्ड के प्रभारी व ईएनटी सर्जन डॉ. सुधाकर वैद्य ने बताया कि पहले ब्लैक फंगल के सालभर में दो से तीन मरीज ही आते थे। अब तो एक सप्ताह में ही पांच रोगी सामने आ गए हैं। ब्लैक फंगल मरीज के दिमाग, फेफड़े या त्वचा व आंख पर अटैक कर सकता है। इससे आंख की रोशनी जा सकती है। यदि फंगल दिमाग में चला जाए तो पैरालिसिस व मौत होने की भी आशंका रहती है।

विशेषज्ञों ने कहा- कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व शुगर मरीजों को खतरा अधिक
कोविड संक्रमण के दौरान यदि कार्टिको स्टेरॉयड या अन्य दवाओं का उपयोग करने पर ब्लड शुगर लेवल अधिक बढ़ जाता है, जिससे ब्लैक फंगल की संभावना खासतौर पर शुगर के मरीजों में बढ़ जाती है। यह जानकारी गुरुवार को ईएनटी के विशेषज्ञों ने दी।

यह विशेषज्ञ कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा बृहस्पति भवन में ब्लैक फंगल के नियंत्रण को लेकर बुलाई गई बैठक में शामिल थे। कलेक्टर ने कहा ब्लैक फंगल के संबंध में जन जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है।

विशेषज्ञों ने बताया डायबिटिक मरीजों में ब्लैक फंगल होने का खतरा अधिक है। इसके प्रमुख लक्षण हैं कि चेहरे और आंख में दर्द होना, नाक बंद होना, नाक से काले रंग अथवा लाल रंग का पानी निकलना तथा जब बीमारी बढ़ जाती है तो आंखों से कम दिखने लगता है, आंख और चेहरे के आसपास सूजन आ जाती है।

इसका प्रमुख कारण कोविड होना ही है, इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। कोविड के इलाज में दिए जाने वाले इंजेक्शन के साइड इफेक्ट से ब्लड शुगर लेवल बढ़ने से भी यह रोग हो सकता है। ब्लड शुगर लेवल नियंत्रण में रहे और बाकी उपचार चलता रहे तो इससे बचा जा सकता है।

Read Also  विक्रांत भैरव की मूर्ति पर चढ़कर बनाई रील, फर्जी अघोरी की पिटाई का वीडियो वायरल

डॉ. सुधाकर वैद्य ने कहा कि प्रतिदिन नाक की नमकीन पानी से धुलाई (जल नैती) करने से भी इससे बचा जा सकता है। ब्लैक फंगल रोग के लक्षण सामान्य तौर पर कोरोना के इलाज के दौरान अथवा 4 से 5 दिनों में दिखाई दे सकते हैं। अत: उक्त लक्षण होने पर तुरंत ईएनटी चिकित्सक व ओपीडी मे जाकर परामर्श लें।

Share The News




CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.

 


संतोष जायसवाल बने विश्व हिंदू रक्षा संगठन रायपुर मंडल अध्यक्ष

By Reporter 5 / September 10, 2025 / 0 Comments
  रायपुर। शहर के युवा समाजसेवी संतोष जायसवाल को विश्व हिंदू रक्षा संगठन का रायपुर संभाग मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति संगठन के संरक्षक सुमित्रानंदन स्वामी के आदेश और राष्ट्रीय सलाहकार किशोर कुमार सहित कार्यकारिणी की सहमति...

साय कैबिनेट ने शहीद की पत्नी को DSP नियुक्ति दी, सौर नीति बदली

By User 6 / September 9, 2025 / 0 Comments
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनका सीधा असर राज्य के लोगों, निवेशकों और विभिन्न वर्गों पर पड़ेगा।   शहीद की...

JSW प्लांट के अंदर काम करते समय ट्रक की चपेट में आने से डिप्टी मैनेजर की मौत

By Rakesh Soni / September 5, 2025 / 0 Comments
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जेएसडब्ल्यू प्लांट के अंदर काम करते समय ट्रक की चपेट में आने से वहां डिप्टी मैनेजर के रूप में काम कर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसे आनन-फानन जिंदल अस्पताल लाया गया, इस दौरान...

एसईसीएल कर्मी के घर चोरी, तीन अलमारी कर दी खाली

By Rakesh Soni / September 9, 2025 / 0 Comments
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार सूने घरों में चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं। कोरबा में एसईसीएल कर्मी के घर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। जहां तीन अलमारियों को चोरों ने निशाना बनाया।कोरबा के मानिकपुर...

गणेश विसर्जन के लिए रायपुर में ट्रैफिक डायवर्सन लागू, जानें मार्ग

By User 6 / September 6, 2025 / 0 Comments
रायपुर। 8 सितंबर 2025 को रात में होने वाले गणेश विसर्जन चल समारोह के दौरान शहर में बड़े पैमाने पर यातायात डायवर्सन लागू किए जाएंगे। यह चल समारोह तेलघानी नाका से शुरू होकर राठौर चौक, गुरुनानक चौक, एम.जी. रोड, शारदा...

78 हजार की सरकारी मदद, मुफ्त बिजली का सपना होगा सच

By User 6 / September 8, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 08 सितम्बर 2025।पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आम नागरिकों के लिए बड़ी राहत साबित हो रही है। इस योजना के तहत लोग महंगे बिजली बिल से छुटकारा पा रहे हैं और ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहे हैं।...

पीएम सूर्यघर योजना से छत्तीसगढ़ में सस्ती और मुफ्त बिजली की सौगात

By User 6 / September 8, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 08 सितम्बर 2025।पीएम सूर्यघर-मुफ्त बिजली योजना प्रदेश के आम नागरिकों के लिए बड़ी राहत बनकर सामने आई है। इस योजना के तहत लोग न केवल सस्ती बिजली प्राप्त कर रहे हैं, बल्कि ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बन...

मुख्यमंत्री ने नवा रायपुर में 5,000 बिस्तर वाली मेडिसिटी का किया ऐलान

By User 6 / September 6, 2025 / 0 Comments
रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सभागार में शनिवार को एरोकॉन 2025 छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश चैप्टर का शुभारंभ हुआ। इस दो दिवसीय आयोजन की शुरुआत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की। कार्यक्रम में उन्होंने प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य...

एक ही दिन में निवेशक हो गए अमीर, इस शेयर ने मार्किट में मचाया धमाल

By User 6 / September 10, 2025 / 0 Comments
अमेरिकी शेयर मार्केट में कई गजब के स्टॉक हैं, जिनमें पैसे लगाने वाले एक झटके में अमीर बन गए। वहीं, मार्किट में एक शेयर ने झटके से निवेशकों को अमीर बना दिया। ई-कॉमर्स और पैकेजिंग कंपनी एटको होल्डिंग्स का शेयर...

रायपुर में पीएम सूर्य घर योजना से आमजन को बड़ी राहत

By User 6 / September 7, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 06 सितंबर 2025 (Ekhabri.com) –प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आम जनता के लिए वरदान साबित हो रही है। गर्मियों में जहां बिजली बिल परिवारों पर बोझ बढ़ा देता था, वहीं इस योजना ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी...

Leave a Comment