वाट्सएप अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए-नए तरह के फीचर अपडेट करता रहता है ताकि एप के उपयोग में आसानी हो। वाट्सएप प्रीमियम और ग्रुप पोल जैसे फीचर के बाद अब ऐसा फीचर लाने जा रहा है, जिससे यूजर्स भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकते हैं। यह फीचर जल्द श्ाुरू किया जा सकता है। यह सुविधा मिलने पर आप अपने लिखे हुए शब्दों को बिना डिलीट किए एडिट कर सकेंगे।
वाट्सएप अपने बीटा वर्जन पर एडिट बटन की टेस्टिंग कर रहा है। वेब बीटा इंफो ने एक स्क्रीनशाट साझा कर इस बात की जानकारी दी है। गौरतलब है कि मौजूदा समय में वाट्सएप माइक्रो ब्लागिंग साइट टि्वटर की तरह है, जहां भेजे गए मैसेज को डिलीट किया जा सकता है, लेकिन एडिट नहीं किया जा सकता। वाट्सएप बीटा का यह फीचर एंड्रायड, आइओएस और डेस्कटाप सभी के लिए तैयार किया जा रहा है।