
टीम इंडिया के 2 टेस्ट मैचों का वेन्यू बदल दिया गया है। बीसीसीआई ने नए शेड्यूल का ऐलान करते हुए बताया है कि 2 अक्टूबर, 2025 से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच अब कोलकाता की जगह दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ 14 नवंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज का पहला मैच अब दिल्ली की बजाए कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। वहीं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वनडे सीरीज के तीन मैच के वेन्यू भी बदल दिए गए।
बीसीसीआई ने बताया कि चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम के आउटफील्ड और पिचों को भी नया रूप दिया जा रहा है, जिसके कारण भारतीय महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच होने वाले सीरीज के वेन्यू में बदलाव हुआ है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आउटफील्ड और पिचों के नवीनीकरण के कारण टीम इंडिया (सीनियर महिला) और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच वनडे सीरीज को चेन्नई से हटा दिए हैं। पहले दो वनडे अब न्यू चंडीगढ़ के नए पीसीए स्टेडियम में होंगे, जबकि तीसरा और अंतिम वनडे नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। इंडिया ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच होने वाले मुकाबले को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम से हटा दिया है। तीन वनडे मैच अब राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होंगे। बीसीसीआई ने इसके लिए कोई खास कारण नहीं बताया है।