निवेशकों की जोरदार खरीदारी और शेयरों में ताजा विदेशी निवेश के दम पर भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को शानदार प्रदर्शन किया। बीएसई सेंसेक्स 1,200.18 अंक यानी 1.48% की उछाल के साथ सात महीने के उच्चतम स्तर 82,530.74 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 395.20 अंक यानी 1.60% चढ़कर 25,062.10 पर पहुंचा, जो 15 अक्टूबर 2024 के बाद पहली बार 25,000 के स्तर को पार कर सात महीने का उच्चतम स्तर है।
बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स में 29 शेयरों ने तेजी दर्ज की। दिन के पहले हाफ में बाजार सीमित दायरे में कारोबार करता दिखा, लेकिन दोपहर के सत्र में बैंकिंग, ऑटो, आईटी और तेल व गैस शेयरों में जबरदस्त उछाल से बाजार में तेजी आई। सेंसेक्स ने सत्र के दूसरे हाफ में 1,387.58 अंक यानी 1.70% की बढ़त के साथ दिन के उच्चतम स्तर 82,718.14 को छुआ।
टाटा मोटर्स के शेयरों में 4% से अधिक की तेजी देखी गई, जो सेंसेक्स में शीर्ष पर रहा। एचसीएल टेक, अदाणी पोर्ट्स, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और इंफोसिस के शेयरों ने भी बढ़त में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इंडसइंड बैंक एकमात्र शेयर रहा, जो गिरावट के साथ बंद हुआ।









